📍 औरैया | बिधूना:
कोचिंग जा रही एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यह घटना 5 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे की है, जब छात्रा भगत सिंह चौराहा स्थित गोकुल मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई थी।
पीड़िता के दादा ने बुधवार देर शाम कोतवाली बिधूना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, विपिन पुत्र रामप्रकाश गोयल, जो पहले से ही छात्रा का पीछा करता था, ने दो अन्य युवकों के साथ बाइक से वहां पहुंचकर छात्रा से दोबारा मोबाइल नंबर मांगा। जब छात्रा ने मना किया, तो आरोपियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी।
स्थानीय राहगीरों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने तुरंत महिला हेल्पलाइन नंबर 1076 पर सूचना दी।
जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी विपिन एक हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
0 Comments