Bottom Article Ad

मक्‍का की फसल पर खून-खराबा!"

📍 कन्नौज के जसौदा रेलवे क्रॉसिंग पर दो पक्षों में भीषण मारपीट
🚨 लाठी-डंडे चले, पत्थर बरसे, महिलाएं भी भिड़ीं, 6 घायल

👊 किसी फिल्म का सीन नहीं, ये कन्नौज का वायरल सच है!
रेलवे फाटक पर एक ही परिवार के दो पक्षों में मक्का की फसल को लेकर जमकर बवाल हुआ।
👥 करीब 50 से ज्यादा लोग भिड़ गए,
🪓 लाठी-डंडे चले,
🪨 पत्थर भी बरसे।

📹 वायरल वीडियो में दिखा –
भीड़ के बीच अफरा-तफरी, चीख-पुकार और पुलिस की लाचार मौजूदगी।

🛍️ आसपास की दुकानों में भगदड़ मच गई।
👮‍♂️ डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उपद्रवी पुलिस के सामने भी भिड़ते रहे।

⚖️ जसोदा चौकी इंचार्ज बोले – मामला भाइयों के बीच फसल को लेकर था, दोनों पक्षों में सुलह हो गई है।

😡 सवाल ये है —
क्या सुलह से सब माफ?
अगर लाठी किसी मासूम को लग जाती तो?
भीड़तंत्र और खामोश पुलिस – यही है नया नज़ारा?

#कन्नौज_मारपीट
#रेलवेफाटक_बवाल
#DDTodayNews
#GroundReport
#UPNews
#ViralVideo
#लाठी_डंडा_राज
#सिर्फDDToday
#फसल_या_फसाद
#खबर_जो_हिला_दे

Post a Comment

0 Comments