जमीनी विवाद चलते दबंगों ने गाली गलौज कर की पत्थर बाजी ।
घरों में दुबक कर बचाई जान मौके पर पहुंच कर पुलिस ने की जांच।
सौरिख (कन्नौज)। जमीनी विवाद ने सोमवार शाम कन्नौज जिले के ग्राम जरियापुर में बड़ा रूप ले लिया।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दबंगों ने पहले गाली-गलौज की और फिर ईंट-पत्थर चलाने लगे। अचानक हुए हमले से गांव में अफरातफरी मच गई और लोग घरों में दुबककर अपनी जान बचाने लगे।
ग्रामीण दीपक पुत्र ओमप्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 13 सितंबर को शराब के नशे में उसके रिश्तेदारों ने जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद किया था। उस समय धमकी देकर चले गए थे, लेकिन सोमवार शाम दोबारा अपने साथियों के साथ पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए पथराव शुरू कर दिया।
📞 पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की छतों पर पड़े ईंट-पत्थर देखे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। चौकी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।
📝 मंगलवार सुबह पीड़ित ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी और न्याय की गुहार लगाई।

0 Comments