उमरिया- निर्वाचन आयोग के द्वारा अन्य राज्यों के साथ मध्य प्रदेश में भी मतदाता सूची शुद्धिकरण (SIR) का कार्य कराया जा रहा है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निर्वाचन आयोग के इस कार्य में भरपूर सहयोग किया जा रहा है हालांकि पार्टी आलाकमान का भी सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि निर्वाचन आयोग की इस कार्य में भरपूर सहयोग कर मतदाता सूची शुद्धिकरण कार्य में पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करें।
उमरिया जिले में भी निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता विशेष ग्रहण पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ है जो 5 नवंबर से एक महीने यानी 4 दिसंबर तक किया जाना है जिसे लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिले में टीम गठित की है। जिले के प्रत्येक मंडलों के अंतर्गत बीएलए 2 की नियुक्ति कर शक्ति केंद्र और बूथ लेवल पर जाकर जिले की एसआईआर टीम मतदाताओं के नाम जुड़वाने और सहयोग करने का काम कर रही है। भाजपा कार्यकर्ता बीएलओ के साथ मिलकर पूरे प्रयास में है कि किसी मतदाता का नाम छूटने नहीं पाए, लेकिन जो भी नाम फाल्स या फर्जी प्रतीत हो रहे हैं उन पर नजर रखी जा रही है। भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल स्वयं प्रतिदिन कार्यकर्ताओं की मॉनिटरिंग कर पूरी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि जिलेभर में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता मतदाता शुद्धिकरण कार्य में जी जान से जुटा हुआ है हमारा कार्यकर्ता बीएलओ के साथ मिलकर प्रत्येक बूथ में जाकर मतदाताओं को होने वाली कठिनाइयो का निराकरण करते हुए फॉर्म भराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यही कारण है कि उमरिया जिला अब प्रदेश में 14 वें पायदान पर आ गया है। जिले की दोनों विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रयास काफी अच्छा देखा जा रहा है। वर्तमान स्थिति में जिले में लगभग 90 प्रतिशत फर्मो की फीडिंग की जा चुकी है। श्री अग्रवाल ने बताया कि आगामी 2 से 3 दिनों में उमरिया जिला 100 प्रतिशत की ओर अग्रसर होगा।

0 Comments