Bottom Article Ad

चीनी वितरण मे घटतौली कर कोटेदार ने गरीबो की आखिरकार छीनी मिठास


नवाबगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत भगौरा का मामला

फर्रूखाबाद ...अंत्योदय कार्ड धारको को चीनी वितरण मे घटतौली का मामला सामने आया है। कार्ड धारको ने कोटेदार पर चीनी वितरण के दौरान धांधली का आरोप लगाते हुए कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

नवाबगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत भगौरा मे निर्मला देवी सरकारी राशन कोटेदार है । माह जुलाई मे राशन वितरण के दौरान कार्ड धारको को प्रति कार्ड तीन किलो चीनी का वितरण किया गया था। ग्राम पंचायत भगौरा अंत्योदय के कार्ड धारको ने बताया कि कोटेदार द्वारा आधा लीटर के डिब्बे से दो बार ही चीनी दी गयी । चीनी तौल कर नही दी गयी है । कार्ड धारको ने कोटेदार के खिलाफ कार्य वाही के लिये उच्च अधिकारियो से मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments