Bottom Article Ad

वर्षा के साथ बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौत

-खेत पर गए थे मवेशी चराने, वहीं पर हो गई मौत
 घर न लौटने पर स्वजन गए थे तलाश करने
  हसेरन : खेत पर मवेशी करने गए ग्रामीण पर वर्षा के साथ बिजली गिरी। इससे किसान की मौके पर मौत हो गई। घर न लौटने पर स्वजन तलाश करने गए तो शव पड़ा मिला। तहसीलदार ने पहुंच कर स्वजन को सांत्वना दी और आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा भी दिया है। 
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र सरगौली निवासी 55 वर्षीय लाले बाबू पुत्र स्व. सूबेदार रविवार को खेत पर मवेशी करने गए थे। वहां पर वर्षा होने लगी। इससे पालीथिन ओढ़ कर खेत पर ही बैठ गए। अचानक तेज आवाज हुई और बिजली तड़की। बिजली लाले बाबू पर गिर गई और मौके पर ही मौत हो गई। दोपहर तक जब लाले बाबू घर नहीं लौटे, तो स्वजन तलाश करते खेत पर पहुंच गए। वहां पर लाले बाबू का शव पड़ा मिला। इससे स्वजन ने जानकारी तहसील प्रशासन को दी। तहसीलदार अनिल कुमार सरोज ने पहुंचकर स्वजन को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि स्वजन को शासन के नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments