उमरिया --बिरसिंहपुर पाली (ओम प्रकाश गुप्ता )चुनाव में सारे समीकरण बनना और बिगड़ना सदैव अप्रत्याशित रहता हैl पाली नगर पालिका चुनाव में वार्ड क्रमांक 3 से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय चाचा घनश्याम बारी वही भतीजा भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे अनुपम वर्मा को सामाजिक और पारिवारिक संबंधों के आधार पर अपना समर्थन दिया हैl वार्ड क्रमांक 3 में हुई सामाजिक बैठक में बारी समाज के सभी सजातीय बंधुओं ने अनुपम वर्मा भारतीय जनता पार्टी को जिताने का निर्णय लिया हैl निर्दलीय पार्षद का चुनाव लड़ रहे घनश्याम बारी ने भी अपना समर्थन अपने भतीजे अनुपम वर्मा को देते हुए अपना आशीर्वाद अपने भतीजे को दिया हैlवार्ड के विकास और समाज के कल्याण के लिए घनश्याम बारी के समर्पण को बारी समाज ने स्वीकार करते हुए उनका धन्यवाद दिया है साथ ही उनका यह समर्पण व्यर्थ नहीं जाएगा सभी लोग मिलकर भाजपा के पार्षद प्रत्याशी अनुपम वर्मा को वार्ड क्रमांक 3 से जिताएंगे l बारी समाज की एकता त्याग और समर्पण कहीं ना कहीं क्षेत्र के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगी
0 Comments