Bottom Article Ad

थाना समाधान दिवस तीतरो में पहुंची एसडीएम (आईएएस) राम्या आरसुनी जन समस्याएं.

तीतरो, सहारनपुर
रिपोर्ट...हसीब ख़ान
थाना तीतरों में माह के अंतिम शनिवार को थाना समाधान दिवस में पहुंची एसडीएम (आईएएस) राम्या आर 
सनी जन समस्याएं
थाना समाधान दिवस में एक शिकायत आई जिसका मौके पर ही निस्तारण किया गया।
एसडीएम ने निरीक्षण में अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 एसडीएम राम्या आर ने थाना तीतरो क्षेत्र अंतर्गत गौशाला का भी निरीक्षण किया। गौशाला में गायों के रख रखाव वह गायों के चारे की गुणवत्ता को भी परखा। एसडीएम ने गौशाला में निरीक्षण के दौरान गौशाला कर्मचारियों को साफ- सफाई व चारे की गुणवत्ता विशेष महत्व देने के लिए कहा।
एसडीएम (आईएएस) राम्या आर और थाना तीतरों प्रभारी सतीश कुमार ने संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस बल के साथ शपथ ली।

Post a Comment

0 Comments