औरैया (ऐरवा कटरा) ब्लाक के अंतर्गत कुकर काट निवासी हेम लता पत्नी विनीत कुमार उम्र 26 साल के अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी आशा लक्ष्मी देवी ने टोल फ्री नंबर पर 108 एंबुलेंस पर इसकी सू FCचना दी सीएचसी एयर कटरा की 108 एंबुलेस गाड़ी संख्या यूपी 32 एमएन 6756 तत्काल प्रभाव से प्रसव पीड़ा के घर एंबुलेस पहुंच गई और जल्दी से हेमलता ब उनके परिजन को लेकर सीएचसी एयर कटरा की तरफ चलने लगे अचानक लेमलाता को प्रसव पीड़ा बहुत अधिक बड़ गई पायलट रोहित कुमार ने एंबुलेस को साइड में रोकी आशा लक्ष्मी देवी की मदद से और ईएमटी अनुपम ने एंबुलेस में ही सुरक्षित प्रसव कराया हेमलता ने एक सुंदर बच्ची को जन्म दिया _सामुदायिक_ स्वास्थ केंद्र एरवा कटरा में मां और बच्चे को सुरक्षित एडमिट कराया जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ है
0 Comments