मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उमरिया जिले में बूथ विस्तारक एवं हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की समीक्षा बैठक
ओम प्रकाश गुप्ता उमरिया----
आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस कमेटी ने अपना बूथ विस्तारक एवं जनसंपर्क अभियान तथा प्रत्येक गांव नगर ब्लॉक एवं मंडलों में समीक्षा बैठक आरंभ कर दिया है ।
इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उमरिया जिले के लिए नियुक्ति जिला संगठन प्रभारी जगदीश सैनी , सह सह संगठन प्रभारी रमाशंकर शुक्ला एवम जिला संगठन मंत्री संजीव खंडेलवाल आगामी 15 जनवरी 2023 से उमरिया जिले के प्रवास में रहकर बूथ विस्तारक के लिए जिले के हर ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों से उनके सेक्टर में आने वाले बूथ समितियों के गठन एवम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत समीक्षा एवम चर्चा करेंगे जिसकी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल द्वारा निर्धारित रूपरेखा तय गई है जोकि 15 जनवरी 20 23 को उमरिया ब्लॉक एवं चंदिया ,बिलासपुर तथा उप ब्लॉक के सभी मंडलम एवं बांधवगढ़ ब्लॉक के पिपरिया तथा रायपुर मंडलम, 16 जनवरी 2023 को करकेली ब्लाक एवं नौरोजाबाद,उप ब्लाक के सभी मंडलम, 17 जनवरी 2023 को युवा कांग्रेस सेवादल महिला कांग्रेस ए एस यू आई तथा अन्य सभी प्रकोष्ठ 18 जनवरी को मानपुर ब्लॉक एवं इंदवार उप ब्लाक के सभी मंडलम तथा बांधवगढ़ ताला एवं धमोखर मंडलम तथा 19 जनवरी को पाली ब्लॉक के सभी मंडलम में बूथ कमेटियों के गठन तथा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत के तैयारी की समीक्षा एवं चर्चा की गई।
गौरतलब है कि आगामी चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपना जनसंपर्क जिले के सभी ब्लॉक मंडल एवं ग्रामों में जाकर चालू कर दिए और समीक्षा बैठक कर चर्चाएं आरंभ कर दी हैं ।।
0 Comments