Bottom Article Ad

मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन अवसर पर मानपुर में निकाली गई कलश यात्रा भारी संख्या में रामभक्तो ने लिया हिस्सा*


उमरिया--मानपुर/राजू गुप्ता
नगर परिषद मानपुर मुख्यालय में श्री राम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर दिनाँक 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई,रथ में विराजमान राम लक्ष्मण सीता एवं हनुमान जी की जगह जगह पूजा की गई यह कलश यात्रा राजू गुप्ता पत्रकार के घर के सामने से गाजे बाजे  के साथ श्री राम लक्ष्मण सीता एवं हनुमान जी की झांकी सजाकर जय श्री राम का जय घोष लगाते हुए प्रारम्भ कर बसस्टैंड होते हुए हास्पीटल के सामने से पूरे मार्केट का भृमण कर राम मन्दिर में समापन किया गया महिलाओं के द्वारा कलश लेकर बिसाल शोभा यात्रा निकाली गई मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा में सभी लोग भगवा वस्त्र पहनकर तिलक लगाएं हुए थे महिलाएं और पुरुष एवं बच्चे नाचते -गाते हुए श्री राम के जयघोष लगाते हुए आगे बढ़ते रहे जिससे पूरा मानपुर नगर श्री राम के भक्ती में गुंजायमान हो गया मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के सुभ अवसर पर कलश लेकर निकाली गई शोभा यात्रा को देखकर लग रहा था की यह मानपुर नगर नही बल्कि श्री राम जी की जन्मभूमि अयोध्या नगरी है श्री राम जानकी मंदिर परिसर पहुंच कर सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई,जगज जगज मन्दिरो में रामायण कीर्तन भजन करते हुए भण्डारे का आयोजन किया गया मानपुर के कई ब्यापारियो ने भण्डारे का आयोजन किये है
इस अवसर पर सभी रामभक्त पुरुष महिलाएं बच्चों ने भारी संख्या में प्रसाद ग्रहण किए है
इस कार्यक्रम के तारतम्य में सम्मिलित हुए श्रद्धालु गणों से आग्रह किया गया की आज 22 जनवरी शाम को श्री राम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आप सभी लोग अपने-अपने घरों में कम से कम 11-11  दीप जलाकर दीपावली  उत्सव मनाएं 
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से एस डी एम कमलेश पुरी,तहसीलदार कन्हैयालाल,थाना प्रभारी शरद खंपरिया,समाजसेवी हरीश विश्वकर्मा, रामगरीब गुप्ता,राजेंन्द्र प्रसाद गुप्ता,राजू गुप्ता पत्रकार,विजय गुप्ता पत्रकार,नरेश गुप्ता,लालू गुप्ता,मोनू विश्वकर्मा राजेश गुप्ता,विमल गुप्ता सीमा गुप्ता,क्रांति गुप्ता, पुष्पलता गुप्ता,अंजली गुप्ता,रिंकी गुप्ता,रुचि गुप्ता,मुस्कान गुप्ता, कान्हा गुप्ता,महक गुप्ता,गुल्लू गुप्ता,बिनय चतुर्वेदी,पंकज चतुर्वेदी, सन्तोष गुप्ता,आदि हजारों की संख्या में राम भक्त उपस्थिति होकर इस शोभायात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाए हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ