Bottom Article Ad

गाजीपुर के प्रधान मुकेश कुमार नहीं चाहते चकबंदी क्योंकि किसान जोते हुए हैं वन विभाग की जमीन

रिपोर्टर,, रामगोपाल परिहार के साथ सहयोगी पत्रकार संजीव कुमार


औरैया जनपद थाना एरवा कटरा ग्राम गाजीपुर में चकबंदी का मामला सामने आया कि ग्राम गाजीपुर के प्रधान मुकेश कुमार व प्रधान के सहयोगी चकबंदी गाजीपुर मोजा में नही चाहते क्यों कि गाजीपुर के अधिक किसान ग्राम सभा बनविभाग कि जमीन अधिक संख्या में जोते हुए यदि चकबंदी गाजीपुर मोजे में होगी तो गाजीपुर के किसान जो बन विभाग की जमीन जोते हुए हैं वह जमीन चली जायगी जो किसानों कि वास्तव जमीन वही रह जायगी इस कारण से गाजीपुर के लोग चकबंदी नही चाहते जबकि वहीं पास का गांव तिलियावोज केशिवकुमार राजपूत  कहना है कि गाजीपुर के लोग वन विभाग चकमार्ग की जमीन अधिक संख्या में घेरे हुए हैं जिससे आम किसानों को गाड़ी ले जाने में  काफी परेशानी होती है यदि चकबंदी हो जाती है तो किसानों के वास्तविक जमीन मिल जाएगी और अधिक संख्या में चक मार्ग खेतों के लिए आने जाने के लिए बहुत सुविधा हो जाएगी एरवा के रामनिवास राठौर का कहना कि गाजीपुर के प्रधान मुकेश कुमार जो आय दिन चकबंदी नही होने के लिया चकबंदी आयुक्त से लेकर अन्य अधिकारियों  तक न होने के लिए प्रार्थना पत्र देते रहते हैं जबकि चकबंदी होना आवश्यक हैशिवकुमार राजपूत रामनिवास राठौर, सर्वेश कुमार गिरीश कमल, दिनेश यादव , अतर सिंह, बाहर अली, आरिफ मोहम्मद आदि किसान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ