Bottom Article Ad

उच्च शिक्षा मंत्री ने की परीक्षा एवं नए सत्र के सुचारू संचालन हेतु अग्रणी आचार्यों से ऑनलाइन चर्चा

 


उमरिया (ओमप्रकाश गुप्ता)मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी ने 21 मई को  अतिरिक्त संचालकों एवं सभी 52 जिलों के अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ-साथ जून-जुलाई से परीक्षाओं एवं नए सत्र को सुचारू संचालन के संबंध में दोपहर 2  बजे से शाम 5  बजे तक व्यापक चर्चा की बैठक में प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन अपर आयुक्त श्री चंद्रशेखर वालींबे विशेष कर्तव्ययस्थ अधिकारी डॉ वीरेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित रहे ।उमरिया जिले के शासकीय आर वी पीएम अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सीवी सोंधिया ने पूरे समय इस ऑनलाइन  बैठक में सहभागिता की।।




बैठक में वरिष्ठ प्राध्यापकद्दय डॉक्टर इनके स्वामी प्राध्यापक एवं प्रोफेसर संजीव शर्मा आदर्श कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ नियाज अहमद अंसारी सहित परीक्षा लिपिक सेख मुजीबउल्लाह और दुर्वेन्द्र मरावी ने भी उत्साह पूर्वक अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिभागिता कर आवश्यक निर्देश प्राप्त किए ,,उपस्थित जनों ने बताया कि मंत्री जी चाहते हैं कि जून माह में स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा पूर्ण सहयोग भावना से संपन्न कराना है, और जुलाई में स्नातक प्रथम/ द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा कराना सुनिश्चित करना  है मंत्री जी ने अग्रणी  प्राचार्यों को छात्र हित में नए पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने और उपलब्ध संसाधनों एवं प्राध्यापकों के ज्ञानुभवों का उपयोग करने हेतु अपनी शक्तियों का सुनिश्चित प्रयोग करने के लिए भी निर्देश दिए ।।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ