Bottom Article Ad

समाजसेवी द्वारा पुलिस अधीक्षक को मास्क वितरण किया गया


कन्नौज - समाजसेवी द्वारा पुलिस अधीक्षक को मास्क वितरण किया गया इलाके के सौरिख देहात में रहने वाले समाजसेवी जितेंद्र शर्मा व उनकी पत्नी, बच्चों के संयोग से करीबन 19 हजार मास्क अब तक वितरण किया जा चुके हैं आपको बता दें वीते दिनों समाजसेवी जितेंद्र शर्मा द्वारा सौरिख थाना परिसर में मास्क वितरण किए गए व पत्रकार बंधुओं को मास्क वितरण किए गए व सौरिख समुदायिक स्वास्थ केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग को मास्क वितरण किए गए इस मौके पर समाजसेवी ने बताया कि हमारे द्वारा जब तक मास्क वितरण किए जायेंगे तब तक बीमारी का अन्त न हो जाये 


रिपोर्ट विलाल अली कन्नौज

Post a Comment

0 Comments