Bottom Article Ad

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल जिला बाली की बैठक का आयोजन


 बाली :-

जिला मंत्री संजय प्रजापत ने बैठक में  श्री राम जय राम जय जय राम का जाप कर शुरू की व हनुमान चालीसा का पाठ किया l



संघटन के 3 वर्ष बेमिसाल पूर्ण होने पर खेतलाजी मंदिर पुराना सेसली रोड बाली में बैठक का आयोजन हुआ बैठक जिला मार्गदर्शन प्रमुख सवाराम जी देवासी ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की स्थापना 24 जून 2018 हिन्दू साम्राज्य दिवस के दिन संतो के सानिध्य में स्थापित हुआ था जो आज पूरे भारत में संघटन स्थापित हो गया इतने कम समय में पहला मात्र एक यही संघटन है जो पूरे भारत में संघटन की टीम हे 

जिला उपाध्यक्ष कमलेश माली ने बताया कि  हिन्दू ही आगे का लक्ष्य   लेकर आज देश भर से हिंदू युवा माता बहन संघटन से जुड़ रहे हे



बैठक में उपस्थित अहिप जिला मार्गदर्शन प्रमुख सवाराम जी देवासी , जिला मंत्री संजय प्रजापत , जिला उपाध्यक्ष कमलेश माली सेवाड़ी , आरसीपी अध्यक्ष निरज गर्ग , तहसील अध्यक्ष महेश प्रजापत , नगर सहमंत्री चेतन चौधरी , यशपाल राजपुरोहित , जितेंद्र देवासी , केसाराम चौधरी , श्रवन पालीवाल , नितेश सोलंकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Post a Comment

0 Comments