Bottom Article Ad

सावधान रहें सहारनपुर के अधिकारी और कर्मचारी.... कमिश्नर लोकेश एम कभी भी कर सकते हैं विभागों का औचक निरीक्षण......

सहारनपुर,यूपी 

रिपोर्ट....हसीब ख़ान 
सावधान रहें सहारनपुर के अधिकारी और कर्मचारी.... 
कमिश्नर... लोकेश एम कभी भी कर सकते हैं विभागों का औचक निरीक्षण......

आज कल कई विभागों में अधिकारी और कर्मचारी समय से ना तो दफ्तर में आते हैं..... और अगर आ भी गए तो इधर-उधर टहलते रहते हैं..... लेकिन ऐसे अफसरों और कर्मचारियों को अब कमिश्नर साहब सुधारने में लग गए हैं.... आज कमिश्नर लोकेश एम ने कुछ विभागों का औचक निरीक्षण किया.... जिसमें दफ्तर में समय पर ना तो अधिकारी मिले ना ही कर्मचारी.... जिसको लेकर कमिश्नर सहारनपुर बेहद नाराज दिखाई दिए..... क्योंकि मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि 10:00 से 12:00 बजे तक सभी अधिकारी दफ्तरों में मौजूद रहेंगे.... और जनता की समस्याओं का निराकरण भी करेंगे..... लेकिन सहारनपुर के विभागों में सीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.... जिसको लेकर अब खुद कमिश्नर सहारनपुर लोकेश एम दफ्तरों का निरीक्षण कर रहे हैं.... फिलहाल दफ्तरों से अधिकारी और कर्मचारियों की लिस्ट शासन तक भेजी जा रही है...

Post a Comment

0 Comments