Bottom Article Ad

विशाल भव्य शोभा यात्रा


उमरिया बिरसिंहपुर पाली
सादर जय श्री राम
वर्षो के संघर्ष और बलिदान के पश्चात हम इस पल के साक्षी बन रहे हैं भगवान रामलला का भव्य मंदिर बन कर तैयार  है ।
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर लोकार्पण 22जनवरी को राष्ट्रव्यापी उत्सव बनाने हेतु अयोध्या से आमंत्रण का पूजित अक्षत कलश आगमन मध्य प्रदेश में उमरिया जिला अंतर्गत बिरसिंहपुर पाली के माता बिरासनी की पावन नगरी में हो रहा है इस निमित्त पाली नगर में  भव्य शोभायात्रा का आयोजन आज दिनांक 14 12 2023 दिन गुरुवार को किया जा रहा है यह शोभायात्रा शाम 3 बजे साई मंदिर से प्रारंभ होकर माता बिरासनी मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी इस भव्य शोभा यात्रा को सभी माताए बहने एवं सभी भाई बंधु अधिक से अधिक  संख्या में सम्मिलित होकर शोभा यात्रा को सफल बनाएं उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 14 12 2023 दिन गुरुवार शाम 3 बजे नगर के सभी राम भक्त से आग्रह किया जा रहा है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भव्यता के साथ रामलाल के शोभायात्रा में शामिल होकर अपनी अपनी भक्ति का परिचय दें जिससे यह भव्य विशाल शोभायात्रा को सफल बनाया जा सके यह भव्य शोभायात्रा  स्थानीय साई मंदिर पाली से आरंभ होकर पाली नगर में भ्रमण करते हुए मां बिरासिनी देवी मंदिर में विराम लेगी ,अस्तु सभी नगर वासियों से आग्रह है कि इस भव्य शोभायात्रा में शामिल हों।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ