✨ दीपावली पर दलित समाज में पहुँची खुशियाँ ✨
अम्बेडकरनगर, छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता एवं समाजसेवी दीपू चौहान ने इस बार दीपावली को सच में “सबकी दिवाली” बना दिया।
🌟 अखिलेश यादव जी के आशीर्वाद से, उन्होंने दलित समाज के बेघर और ज़रूरतमंद परिवारों तक पहुँचकर मिष्ठान (मिठाई) वितरित की — ताकि हर घर में खुशियों की मिठास घुल सके और कोई परिवार इस त्योहार से वंचित न रह जाए।
🎆 इसके साथ ही शाम को दीये और पटाखे भी भेजे गए — ताकि उन घरों में भी रौशनी फैले, जहाँ पहले अंधकार था।
🌸 DD TODAY NEWS इस मानवीय पहल का हार्दिक स्वागत करता है और दीपू चौहान जी को सलाम करता है, जिन्होंने समाजवाद की असली भावना को ज़मीन पर उतारा है।
🙏 “सच्ची दीपावली वही, जब हर गरीब के घर रौशनी जले।”

0 Comments