Bottom Article Ad

करेंट से किसान की माैत से गुस्साये ग्रमीणों ने विघुत विभाग के खिलाफ किया विराेध प्रदर्शन कर की नारेबाजी

 विद्युत* विभाग की लापरवाही से गंभीर हादसा व्यक्ति व भैंस की दर्दनाक मौत।*



*टूटे पोल मे लगे तार में उतारा करेंट की चपेट मे आने से अधेड किसान सहित : श्रेत्र के ग्राम नगला चौधरी मे कल शाम करीब आठ बजे गॉव के ही धर्म सिह उर्फ शेवेन्द्र की दरवाजे पर बधी  भैस छुट गई तो किसान धर्म सिंह ऊर्फ शेवेन्र्द सिंह उम्र 57वर्ष भैस को पकडने गये वही पर करी ब 15माह से विघुत का पोल टूटा पडा हैं था जिसमे टूटी पडी केविल मे लगे तार मे अचानक करेंट उतर आया उससे भैस और किसान को कंरट लग गया वही चीखपुकार की आवाज सुन परिजन दाैडे और ग्रामीणाे ने कडी मसक्त के बाद लाइन काे हटाकर किसान काे छुडाया गया वही परिजन किसान काे निजी वहान से साैरिख सीएचसी ले गये वहां से देर रात छिबरामऊ के साै शैय्या ले गये वही डाक्टर ने किसान काे मृत घाैषित कर दिया जिससे परिजनाे मे काेहराम मच गया पति की माैत से मृतक की पत्नी रेखा देवी ने रो रोकर  बताया कि कई बार विघुत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन विभाग ने नही सुनी और मेरे पति की मौत हो गई । 

मृतक के चार बच्चे है । अल्पना सिंह 32वर्ष , अरूण प्रताप सिंह 30वर्ष , प्रीति सिंह 27वर्ष , अमन सिंह 25वर्ष 

है 

 




गांव के ग्रामीणो ने बताया कि गॉव कुछ माह पहले केविल लाइन डाली गई है वही अर्थिंग तार पाेल के पास लगाये गये जिसमे विभाग दृारा सही देखरेख न हाेने के चलते अक्सर खतरा वना रहता है वही कई माह से आंधी व हवा में पाेल गिर गया था वही ग्रामीणाे ने कई वार जिसकी सूचना दी पर पाल सही नही हुआ अगर यह पोल सही नही कराया गया तो ग्रामीणो ने बताया कि और भी हादसे हो सकते हैं ।

Post a Comment

0 Comments