Bottom Article Ad

विश्व पटल पर बढा भारत का मान, मोदी जी वैश्विक स्तर पर बने नंबर वन:- दिलीप पांडेय

उमरिया (ओम प्रकाश गुप्ता) एक बार फिर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, अपने पुरुसार्थ जन हितैषी नीतियो के कारण माननीय प्रधानमंत्री जी को यह सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है। बाइडन समेत कई नेताओं को छोड़ा पीछे मॉर्निंग कंसल्ट की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओ में मोदी जी प्रथम है। 22 वैश्विक नेताओं की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 41% रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर रखा गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की रेटिंग 75 फीसदी,मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर की रेटिंग 63 फीसदी,इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगियो की रेटिंग 54 फीसदी 
,ब्राजील के राष्ट्रपति राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो की रेटिंग 42 फीसदी,अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की रेटिंग 41 फीसदी,कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो की रेटिंग 39 फीसदी, 
जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की रेटिंग 38 फीसदी, 
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की रेटिंग 34 फीसदी, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज की रेटिंग 30 फीसदीl 
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की रेटिंग 25 फीसदी मोदी जी की रेटिंग 70% उसके बाद लोपेज़ ओब्रेडोर (66%) और मारियो ड्रैगी (58%) थे ,अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दूर छठे स्थान (44%) पर थे.l प्रधान मंत्री मोदी जी जनवरी 2020 और नवंबर 2021 के बीच की अधिकांश अवधि में भी वैश्विक स्तर पर सबसे लोकप्रिय नेता रहे है। जनवरी 2022 में फिर से 11 वैश्विक नेताओं के बीच अनुमोदन रेटिंग में पीएम मोदी नंबर एक थे उनकी रेटिंग 71% थीlजिसमें मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज़ ओब्रेडोर (66%) दूसरे स्थान पर रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन को केवल 43% की रेटिंग मिली थी। मॉर्निंग कंसल्ट, एक वैश्विक निर्णय नेतृत्व की स्वीकृति के बारे में लगभग 20,000 दैनिक साक्षात्कार आयोजित करती हैl 
 वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, जर्मनी, भारत, मैक्सिको, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन और संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकारी नेताओं और देश के प्रक्षेपवक्र की अनुमोदन रेटिंग पर नज़र रख रही हैlविश्व पटल पर भारतीय नेतृत्व की बढ़ी लोकप्रियता भारत के व्यवहार और विश्व नीति की तारीफ आज पूरे विश्व में हो रही हैl भारत एक उभरता हुआ भावी भविष्य का सशक्त और समृद्ध राष्ट्र बनते जा रहा है l भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि हम सभी भारतीयों के लिए गौरव का विषय है। कोरोना काल मे वैक्सीन वितरण नीति हो या विश्व बंधुत्व के भाव से अन्य देशों को भारत से मिला सहयोग हमारी गौरवशाली परंपरा का ही हिस्सा रहा है। निश्चित ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जाति पंथ मजहब राजनीति से ऊपर उठकर देश के उन्नयन विकास और जन कल्याण के लिए अपने आप में अद्वितीय साबित हुए हैं l

Post a Comment

0 Comments