Bottom Article Ad

युवाओं को स्वरोजगार देने को कृत संकल्पित है भाजपा सरकार :- दिलीप पांडे

 उमरिया (ओम प्रकाश गुप्ता) युवाओं को काम मिले, प्रदेश में शिक्षा, आवास,चिकित्सा, की व्यवस्था हो, समाज भय अपराध मुक्त समतायुक्त हो इन्ही बिचारो को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार योजना बना रही है और क्रियान्वित कर रही है, जिले के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले, इसके लिए जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधि, बैंकर्स, उद्योग, ग्रामीण आजीविका मिशन, रोजगार, मत्स्य पालन, क्रषि, उद्यानिकी, पशु पालन, सहकारिता सहित सभी का संयुक्त प्रयास रंग ला रहा हैl सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित जिला स्तरीय स्वरोजगार , रोजगार दिवस कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप पांडेय जी ने अपने विचार व्यक्त किये। पांडे जी ने कहा कि भाजपा सरकार ऐसी नीतियां क्रियान्वित कर रही है कि प्रदेश के युवा रोजगार मांगने वाले नही बल्कि रोजगार देंनें वालें बने। युवा पूरी ईमानदारी के साथ अपना व्यवसाय प्रारंभ करेंगें तो निश्चित रूप से सफलता की बुलंदियों पर होंगे। श्री पांडे ने कहा सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। युवा, रोगार दिवस के कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लें और अपने मित्रों को भी इसकी जानकारी प्रदान करें ताकि वे भी रोजगार स्थापित कर सके। 
रोजगार दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में अमरदास हॉल इंदौर सेें आयोजित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति एवं वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उमरिया  सामुदायिक भवन में देखा गया  
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल,जिला भाजपा उपाध्यक्ष धनुषधारी सिंह,जिला महामंत्री दीपक छत्तवानी, नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला,महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोल, सहायक प्रबंधक दिलीप गुप्ता, लीड बैंक प्रबंधक डा0 तरूण सिंह, समीर सिन्हा ब्रांच मैनेजर एसबीआई, कामना त्रिपाठी सहित हितग्राही उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments