Bottom Article Ad

टिप्स व करियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन


उमरिया-करियर काउंसलिंग के उद्देश्य युवा टीम उमरिया के द्वारा शासकीय कन्या विद्यालय उमरिया में करियर काउंसलिंग का आयोजन कर विद्यार्थियों को बताए गए टिप्स। एवं छात्राओं को माय भारत पोर्टल की भी पूर्णतः जानकारी प्रदान की गई।
   युवा हिमांशू तिवारी ने कहा सकारात्मक अध्ययन एवं अध्ययन के लिए टिप्स प्रदान किया। जिसमें उन्हें एक उदाहरण के माध्यम से विद्यार्थी एवं शिक्षा के बीच में विद्यार्थियों के मनोवैज्ञानिक रिश्तो के बारे में बताया गया कि किसी भी विद्यार्थी के माता-पिता कितने भी उच्च शिक्षित हो लेकिन विद्यार्थी अपने शिक्षक की बनाई बताई बातों का हमेशा सच मानता है इसलिए शिक्षक की भूमिका सभी प्रशासनिक सामाजिक व्यवस्थाओं से ऊपर राष्ट्र निर्माता के रूप में होती है इस तरह उन्होंने शिक्षकों को अध्यापन के साथ निजी जीवन में बेहतर तनाव मुक्त जीवन जीने के टिप्स दिए इसके बाद उन्होंने  विद्यार्थियों को कहा कि आप सभी लोग तनाव मुक्त जीवन जिए । छात्राओं को कक्षा 10 व कक्षा 12 उतीर्ण करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में कॅरिअर के विभिन्न विकल्प बताए। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम हमें अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं को कई टिप्स दिए और कहा कि कड़ी मेहनत से आप अपना मनचाहा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। हेडमास्टर अशोक साकेत, शिक्षक लाल जी साहू,साधना राउत,रेखा स्वामी, नीरू बलभद्रे, कुशलता राय, सावित्री सिंह,खिलिस्ता मिंज,मनेश पण्डिया,वर्षा वर्मा,लष्मी भट्ट, युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, ऋषभ त्रिपाठी आशीष एवं सभी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ