Bottom Article Ad

शौचालय का लाभ न मिलने से पूरा मोहल्ला कई बरसों से परेशान होकर दर-दर भटक रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं

 जनपद मैनपुरी थाना किशनी के अंतर्गत ग्राम हरराजपुर कला ग्रामीण लोगों की शिकायत पूरे मोहल्ले में शौचालय का लाभ नहीं मिल रहा कई प्रधान बदल गए लेकिन पीड़ितों को शौचालय का कोई लाभ नहीं दिया गया सरकार की तरफ से बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं हर घर शौचालय लेकिन यहां कुछ और देखने को मिला ग्राम प्रधान संतोष कुमार कमल से मोहल्ले वालों ने कई बार शौचालय के लिए कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं अगर प्रधान चाहे तो हर घर शौचालय की व्यवस्था हो जाए जबकि ग्रामीणों ने बताया कि हमारे घर की महिलाएं और बच्चियों खेत में शौच के लिए जाते हैं लेकिन खेतों में कटीले तार लगे हुए हैं ग्रामीण मोहल्ले वालों का कहना है कि आखिर हम शौच के लिए जाएं तो जाए कहां ग्रामीणों का कहना है कि शासन प्रशासन के अधिकारी आकर सच देखें की प्रधान द्वारा ग्राम में कितना विकास कराया जा रहा है।
शौचालय के लिए परेशान मोहल्ले के लोग -- रफीउद्दीन ,फरीद खान, फखरुद्दीन ,नवी शेर ,शहनाज बेगम, हसीमुद्दीन ,आसिफ खान, नेमसा बेगम ,नूर आलम ,मोमिना बेगम ,रियासुद्दीन ,अमरुद्दीन, नबी आलम सोनू बाथम आदि मोहल्ले के परेशान लोग।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ