Bottom Article Ad

फ़ूड अधिकारी सो रहा कुंभकरणीय निद्रा में न्यू पटेल ट्रांसपोर्ट से परिवहन होकर मार्केट में बिक रहा चोरी का

फ़ूड अधिकारी सो रहा कुंभकरणीय निद्रा में न्यू पटेल ट्रांसपोर्ट से परिवहन होकर मार्केट में बिक रहा चोरी का सामान       जिससे शासन को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है मध्यप्रदेश शासन एवं जन जन के चहेते मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां न्यू पटेल ट्रांसपोर्ट में आ रहे बिना बिल के सामान की जांच की जाए सामान किसके दुकान का है उसके दुकान में भी जांच करने पर बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है कि दुकानदार किस प्रकार का समान बेचता है और शासन की चोरी करता है या नहीं उमरिया जिले के मानपुर में कटनी से चलकर मानपुर आने वाला सामान न्यू पटेल ट्रांसपोर्ट में बिना बिल एवं बिना जीएसटी का चोरी का सामान आता है जिससे शासन का करोड़ों रुपए प्रतिमाह नुकसान होता है मानपुर के पत्रकारों के द्वारा कई बार समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया तथा उमरिया जिला कलेक्टर  क्रष्ण देव् त्रिपाठी जी को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया इसके बावजूद भी फ़ूड अधिकारी के द्वारा आज दिनांक तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है और न्यू पटेल ट्रांसपोर्ट में दिनदहाड़े धड़ल्ले से बिना बिल एवं बिना जी एस टी के चोरी का सामान लाकर दुकानों में पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments