बिरसिंहपुर पाली (ओम प्रकाश गुप्ता)
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में मुकेश ऑटो पार्ट्स मड़ुआ टोला ,तलैया के सामने वार्ड नंबर 5 के दुकान में लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर हुआ राख ,जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग में तत्काल घटनास्थल पर नगर पालिका फायर ब्रिगेड ने आकर आग को नियंत्रण करते हुए काबू पाया । ऑटो पार्ट्स की दुकान में सामान तो पूरी तरह से जलकर खाक गया । आज रात 10 बजे की है घटना ।

0 Comments