Bottom Article Ad

के के मिश्रा पंच तत्व में विलीन नम आंखों से लोगों ने दी बिदाई



 ओम प्रकाश गुप्ता बिरसिंहपुर पाली,-- पाली नगर के गणमान्य नागरिक , सामाजिक सरोकार कार्यों के पुरौधा श्रमिक नेता समाजसेवी पं कृष्ण कुमार मिश्रा का निधन बीते दिवस बिलासपुर में हृदय गति रुक जाने के कारण हो गई ।‌के के मिश्रा के निधन के समाचार की खबर सुनकर पूरे नगर में शोक की लहर बिजली के समान आसपास के क्षेत्रों में दौड़ गई । लेकिन सहसा लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा , लेकिन विधाता की गति के सामने किसी की चलने वाली नहीं। के के मिश्रा यद्यपि कांग्रेस दल से जुड़े रहे, इंटक श्रमिक संघ से जुड़कर मजदूरों और सर्वहारा वर्ग की हक के लिए लड़ाई लड़ते रहे , लेकिन उनका पूरा जीवन राजनैतिक कम सामाजिक ज्यादा रहा । सरल यज्ञ हृदयी , मृदुभाषी , हर एक के दुःख दर्द को अपना समझ कर उसमें सहभागिता निभाते हुए उन्होंने हर एक के दिल में राज करते हुए आज हमारे बीच से बिदा हो गये , उनकी कार्य शैली के व्यक्तित्व का कमी आज पूरे नगर को अखर रही है ।‌आज सारा नगर व्यथित हो कर रूदन कर रहा है कि अब हर एक को साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व क्षमता वाले सख्शियत तो नगर में नहीं बची । आज़ सारा नगर उनके इस अद्भुत कार्यक्षमता की कायल नजर आ रही है की नैतिक जीवन जीते हुए उन्होंने जिन मूल्यों की स्थापित किया यह असहज उपलब्धि के व्यक्ति बिरले ही देखने सुनने को मिलते हैं ।‌आज उनके अंतिम यात्रा में हजारों लोग सामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए।
के के मिश्रा अपने पीछे पूरा हरा भरा परिवार छोड़ गये है ।‌उनके तीन पुत्र और एक पुत्री है , अपने तीन भाईयों के परिवार को साथ रखकर उन्होंने पूरा यापन किया ।

Post a Comment

0 Comments